मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया (सीवान)
बड़हरिया (सीवान) ।बंदी के इस माहौल में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने वालों पर अब तीसरी आंख रखेगा पैनी नजर। जिसकी शुरुआत जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा कर दी गई है। लिहाजा शुक्रवार को बड़हरिया के थाना चौक पर थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा बरिय अधिकारियों के निर्देश पर ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके का सर्वे कराया गया। जैसे बड़हरिया पुरानी बाजार ,जामो चौक, तेतहली बाजार ,कर्बला बाजार, सहित पूरे इलाके का सर्वे कराया गया। कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लोक डाउन का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों की अब खैर नहीं। प्रशासन अब लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मूड में आ गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि बड़हरिया पूरी तरह ड्रोन कैमरे की जड़ में है । अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों का ड्रोन कैमरा के फोटो से पहचान कर इसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है। ड्रोन कैमरा की डर से लोग घर पर रह रहे हैं ।सड़के सूनी सूनी लग रही है। लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं।