मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया (सीवान)

बड़हरिया (सीवान) ।बंदी के इस माहौल में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने वालों पर अब  तीसरी आंख रखेगा पैनी नजर। जिसकी शुरुआत जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा कर दी गई है। लिहाजा शुक्रवार को बड़हरिया के थाना चौक पर थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा बरिय अधिकारियों के निर्देश पर ड्रोन  कैमरे से पूरे इलाके का सर्वे कराया गया। जैसे बड़हरिया पुरानी बाजार ,जामो चौक, तेतहली बाजार ,कर्बला बाजार, सहित पूरे इलाके का सर्वे कराया गया। कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लोक डाउन का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों की अब खैर नहीं। प्रशासन अब लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मूड में आ गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि बड़हरिया पूरी तरह ड्रोन कैमरे की जड़ में है । अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों का ड्रोन कैमरा के फोटो से पहचान कर इसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है। ड्रोन कैमरा की डर से लोग घर पर रह रहे हैं ।सड़के सूनी सूनी लग रही है। लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleडीलर द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग में घोर उल्लंघन. आनाज वितरण में की जा रही कटौती।
Next articleछपरा इंजीनियरिंग कॉलेज आपदा राहत कैम्प में आवासित कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के पहली लाइन के क्लोज कॉन्टेक्ट्स के 36 सैम्पल्स की जाँच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here