मदरलैंड संवाददाता, आशीष कुमार, पटना
जयपुर से आज श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन 2 घंटे की देरी से दानापुर स्टेशन पहुंची। यहां से सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके जिलों में लेकर जाया जाएगा। मजदूरों को पहुंचने के बाद इनकी सोशल डिस्टेंस के साथ मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है।
सभी लोगों को जगजीवन राम स्टेडियम में ले जाया गया है। इसके बाद इन्हें रेलवे के स्कूल में अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा।
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि रेलवे के स्कूल में इन्हें फॉर्म भरवाया जाएगा और मुहर लगने के बाद ही इन्हें उनके जिलों की बसों में बैठा कर भेजा जाएगा।
डीएम ने कहा कुल 1186 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दानापुर पहुंचे हैं।
जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि अपने जिलों में पहुंचने के बाद श्रमिकों को प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रहना पड़ेगा। दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर हर जिले के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।
वही राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम उन्हें रोजगार देने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को रोजगार दिया जाएगा। उन श्रमिकों को मनरेगा के तहत अन्य योजनाओं में काम मिलेगा।