मदरलैंड संवाददाता, विनोद कुमार सिंह, सहरसा
बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के बादशाह नगर गांव के समीप शनिवार की रात आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने लूट के दौरान एक साइकिल सवार को गोलीमार हत्या कर दिया उसके साथ साइकिल सवार साथी को भी गंभीर जख्मी कर दिया I मृतक युवक की पहचान चकभारो पंचायत के पहाड़पुर बाजार निवासी मो इलियास के 28 वर्षीय पुत्र मो हुसैन के रूप में की गई I वहीं जख्मी युवक पहलाम गांव निवासी मो रियाज का पुत्र रेहान ने इस घटना की सूचना बनमा ईटहरी ओपी पुलिस को दिया । हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार , बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , अनि प्रभाष कुमार , ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शब को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया। और जख्मी के निशानदेही पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया और जख्मी युवक को इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया I वहीं देर रात ओपी पहूंचे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले की जानकारी लेते हुए की बिंदु पर जांच करने का निर्देश दिया । जख्मी मो रेहान ने बताया कि हम दोनों लालपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से इफ्तार पार्टी में शामिल होकर अपने घर पहाड़पुर एवं पहलाम गांव वापस आ रहे थे । इसी दौरान बादशाह नगर पुल के समीप पूर्व से घात लगाए कुछ बदमाशों ने हम दोनों को रोक दिया और हथियार का भय दिखाकर लूट का प्रयास किया । इस दौरान मेरे साथ रहे मो हूसैन से बदमाशों की कहासुनी हो गई । तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया I वही ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सबको कब्जे में लेकर जख्मी के निशानदेही पर बदमाशों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है I