मदरलैंड संवाददाता, गिरिडीह

गावां/ गिरिडीह गावां थाना क्षेत्र के मालदा बाजार व पिहरा मानपुर चोक में लॉक डाउन 2 के आखिरी चरण में गैर जरूरी सामानों की दुकानें धड़ल्ले से खुल रही है और दुकान खुलने के बाद सामाजिक दूरी का अनुपालन भी नहीं कराया जा रहा हैै। बताया कि गैर जरूरी दुकानों में कपड़े, श्रृंगार, मोबाइल, हार्डवेयर, शू सेंटर सहित कई अन्य दुकानें भी शामिल है और इन सभी दुकानों में भीड़ भी अधिक लगी रहती है। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसकी सारी जानकारी प्रशाशन को अच्छी तरह है मगर फिर भी इसकी रोक थाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। बंद रखने वाले दुकानदारों का कहना है कि प्रशाशन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है अगर दुकानें बंद रखना है तो सभी की रखे कुछ को खोलने की छूट क्यूं दी गई है। इसके साथ ही बताया गया कि बाजार में प्रशाशन द्वारा जरूरी सामानों की दुकान खोलने के लिए सुबह 8-10 तक की अनुमति दी गई है मगर अधिकांश दुकानें शेड्यूल का पालन नहीं करते हुए सुबह 4-12 बजे तक अपना दुकान खुला रखते है और इन दुकानों में समजीक दूरी का खुले आम धज्जियां उड़ाया जाता है। आखिर ऐसा ही चलता रहा तो लॉक डाउन 3 करने का सरकार को क्या लाभ होगा और महामारी फैलने पर कितना नियंत्रण पाया जा सकेगा

Click & Subscribe

Previous articleछत्तीसगढ़ रायपुर से 23 लोग लौटे अपने घर, सभी को किया गया होम क्वेयरंटाइन
Next articleरांची के तीन कोविड-19 अस्पतालों में वायु सेना के हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here