मदरलैंड संवाददाता ,सोनवर्षा , सहरसा
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के काशनगर ओपी अंतर्गत माली-खाड़ा मुख्य मार्ग पर फतेहपुर पुल के समीप बीते शनिवार की रात लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बाईक सवार बदमाशों को काशनगर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में एक बलवाहाट निवासी मनीष कुमार पर सरोंजा पंचायत के मुखिया कुंती देवी के पति राजकुमार शर्मा के हत्या का मामला दर्ज है और दूसरा सलखुआ थाना क्षेत्र का निक्सन कुमार है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और लूट की 6 सौ 80 रुपए बरामद किया गया है । सोनवर्षा थाना में प्रेस वार्ता करते हुए सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने कहा कि सोनवर्षा राज बाजार से मजदूरी कर शनिवार की शाम साईकिल से घर लौट रहे काशनगर ओपी क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार व मनीष कुमार के साथ फतेहपुर पुल के समीप एक टीवीएस अपाचे बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक उसके पास से छः सौ अस्सी रुपए, एटीएम व अन्य कागजात लूट भागने लगें । पीड़ितों द्वारा शोर मचाये जाने लगा । वहीं काशनगर ओपी पुलिस की गस्ती टीम को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा किया । इसी दौरान बाईक सवार बदमाश असंतुलित होकर गिर गए। जिसमे दो को पुलिस बलों ने पकड़ लिया । जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । फरार बदमाश की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत कैंजरी गांव निवासी सुधीर कुमार के रूप में किया गया। वही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। जिसे खंगाला जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । वहीं इस दौरान सोनवर्षा थाना अध्यक्ष अकमल हूसैन , काशनगर ओपी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।