मदरलैंड संवाददाता, जमुआ
सूबे के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झारखण्डधाम में रविवार को हीरोडीह पुलिस द्वारा एक सौ से ज्यादा गरीबो के बीच राशन का वितरण किया गया।राहत सामग्री में चावल ,दाल,आलू,नमक,बिस्कुट सहित जरूरी सामान थे।
वितरण में सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया गया।
वितरण कार्य मे हीरोडीह के थाना प्रभारी आर एस पांडेय ,ए एस आई तो पी सिंह,गौरव भगत,हसनैन अंसारी, सहित कई लोग थे।
इस बाबत हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय ने कहा कि जनसेवा सबसे बड़ी सेवा है।इस विषम परिस्थिति में लोगो को देश के लिए खड़े रहना चाहिए और गरीबो की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।कहा कि रेम्बा,कसीओटोल, कोडम्बरी ने लोग लोकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।उनपर पुलिस की निगाह है।कहा फुटपाथ पर अड्डेबाजी करने वालों पर शामत आनेवाली है