मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया (सीवान)
बड़हरिया (सीवान) ।कोरोना वैश्विक महामारी के बीच एक तरफ सरकार के साथ-साथ समाज गरीब और असहाय की सहायता को लेकर हर संभव कदम उठा रही है।तो दूसरी ओर सरकार का वह हिस्सा जिसकी जिम्मेदारी महामारी के बीच बेहद महत्वपूर्ण है। अधिकांश कालाबाजारी में सम्मिलित होता दिखाई पड़ रहा है।ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार मध्य रात्रि स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र के सदरपुर स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान पर धावा बोलते हुए तकरीबन 50 क्विंटल गरीबों के निवाले को जप्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त अधिकारियों ने सदरपुर स्थित प्रभुनाथ सिंह जन वितरण प्रणाली धारक के यहां छापेमारी की उस वक्त अनाज कालाबाजारी हेतु ले जाया जा रहा था।अनाज पिकअप पर रखा जा चुका था।थोड़ी ही देर में अनाज की तमाम बोरियां कालाबाजारी में संलिप्त खरीदारों के अड्डे पर पहुंचने वाली थी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए अनाज से लादे पिकअप को जप्त कर लिया। इसके साथ ही मौके से जन वितरण प्रणाली के डीलर प्रभुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसी वक्त हिरासत में लिये गये डीलर के निशानदेही पर गरीब के हक की खरीदारी करने वाले थाना क्षेत्र के तिलसंडी गांव के निवासी सुलेमान अंसारी के पुत्र आलम अंसारी को मौके पर हिरासत में ले लिया।बताते चलें कि कार्रवाई के बाद प्रखंड के डीलरों में हलचल मची हुई है।मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के पीछे बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि प्रखंड में डीलरों द्वारा अलग-अलग तरह से उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। लिहाजा प्रशासन डीलरों पर पैनी नजर बनाई हुई है। जबकि उपरोक्त मामलों में घटना के दूसरे दिन रविवार को 12:00 बजे तक प्रशासन द्वारा उपरोक्त मामले में कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई थी। हाला की हिरासत में लिए गए खरीदार और डीलर पुलिस हिरासत में थे । समाचार प्रेषण तक एमओ बड़हरिया पहुंच मामले का जायजा नहीं लिये थे।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मामले में पूछे जाने पर कहा एमओ के आने के बाद ही विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी।