मदरलैंड संवाददाता, नौतन(सीवान)

नौतन(सीवान) ।नौतन प्रखंड क्षेत्र में दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए विभिन्न तरह की क्षमताओं वाले 9 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। बता दें कि सरकार की अनुमति के बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, गुजरात आदि शहरों से आने वाले मजदूरों और छात्रों के लिए प्रशासन द्वारा नौतन में 30 से 150 लोगों तक की क्षमताओं वाले कई क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं । इनमें प्रति व्यक्ति दो मीटर की दूरी को ध्यान में रखा गया है। बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में मध्य विद्यालय नौतन, उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज नौतन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कीलपुर-2, मध्य विद्यालय कीलपुर-2, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलमापुर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शामिल हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले प्रवासियों को डिग्निटी कीट दिया जाएगा, जिससे वे घर जैसी सभी सुविधाओं का अनुभव करेंगे। डिग्निटी कीट के अंतर्गत कंघी, ब्रश, टॉवल, सेनेटाइजर, साबुन तथा महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि अभी तक 20 प्रवासी लोग आ चुके हैं, जिन्हें डीवीएम पब्लिक स्कूल बलवाँ में क्वारंटीन कर चिकित्सकों द्वारा उनकी नियमित जांच कराई जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार नौतन में तत्काल 576 प्रवासियों के आने की संभावना है, जिनके लिए सभी क्वारंटीन सेंटरों को सुसज्जित किया गया है। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिर्फ महिला प्रवासियों के लिए तैयार किया गया है।प्रवासियों को 21 दिन तक क्वारंटाइन रखने के दौरान उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। 21 दिन के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा। फिलहाल प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी रवीन्द्र मिश्र, थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार तथा प्रखंड प्रबंधक मिन्हाज़ शेख सहित पूरी चिकित्सकीय टीम सभी पहलुओं पर नजर रख रही है।

Click & Subscribe

Previous articleमहाराजगंज में क्वॉरेंटाइन केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
Next articleसुलझ गया पति पत्नी के निर्मम हत्या की गुथी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here