मदरलैंड संवाददाता, छपरा सारण
छपरा सारण : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश के साथ-साथ सारण जिले में भी लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है ।इसमें सबसे ज्यादा अफसोस उन छोटे मासूमों को हो रहा है जिनका जन्मदिन इस लॉक डाउन के समय में पड़ रहा है ।लेकिन सारण पुलिस के द्वारा रविवार के दिन बच्चों के जन्मदिन मनाने का भी काम कर दिया गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर निवासी मनोज कुमार की 5 वर्षीय बेटी पीहू का रविवार के दिन जन्मदिन था । लॉक डाउन होने के कारण जन्मदिन नहीं मना पाने का मलाल उन्होंने पुलिस महानिदेशक से किया ।पुलिस महानिदेशक ने सारण पुलिस कप्तान को आदेश निर्गत किया और सारण जिले की पुलिस चल दी पीहू का जन्मदिन मनाने के लिए। बैलून, टोपी,केक इत्यादि लेकर के उमा नगर निवासी मनोज कुमार के घर पहुंची सारण पुलिस और उनके 5 वर्षीय बेटी पीहू का जन्मदिन मना दिया। सारण पुलिस ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पीहू के जन्मदिन को स्पेशल बनाने का प्रयास किया।