मदरलैंड संवाददाता,  आशीष कुमार, पटना

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है लॉक डॉउन के तीसरे चरण में बढ़ते जा रहे तमाम एहतियातों के बीच बिहार में ग्रीन जोन कहीं नहीं है। सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन ही है।
 लेकिन इस दौरान आम आदमी के लिए कोई छूट नहीं है। उन्होंने कहा कि 65 वर्ष के ऊपर के लोगों को घर से नहीं निकलना है इसके अलावा एक गर्भवती महिला 10 वर्ष के नीचे के बच्चों को भी घर से  निकलना मना है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी काम ही जारी रहेंगे।  इस दौरान कोई भी सैलून, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, मॉल, सिनेमा हॉल, पान की दुकान सभी बंद रहेंगे।
 डीजीपी ने लोगों से अपील किया है कि लॉक डॉउन का पालन करना चाहिए। बाहर से लोग आए हैं इसलिए पहले से और भी सतर्क रहने की जरूरत है। बिहार में कोई ग्रीन जोन नहीं ऑरेंज जोन में कुछ छूट होगी। पिछले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी संदिग्ध हैं उनको क्वॉरेंटाइन रखे जाने की व्यवस्था हो रही है।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन के बीच छोटे-छोटे मासूमों का जन्मदिन मना रही सारण पुलिस
Next articleबैराटी माई स्थान, रामनवमी मेले में पहुंचे झूला व तमाशा दिखाने वाले जादूगर ‘लॉक डाउन’ में फंसे भोजन की मजबूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here