मदरलैंड संवाददाता, इसुआपुर(सारण)
इसुआपुर(सारण):- एक तरफ जहां पूरा भारत कोरोना वायरस के इस महामारी से लड़ रहा है। आपको बता दें कि आज इसुआपुर बाजार में काफी लोगों की भीड़ देखी गई जिनमें ना कोई लॉकडाउन का पालन करता दिखा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का अब ऐसे में हम कोरोना वायरस की इस वैष्विक महामारी से लड़ने में सरकार का साथ कैसे देंगे। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का मजाक बनाकर रख दिए हैं। इनको समझ में ही नहीं आ रहा है कि यह लॉकडाउन हमारे लिए ही लगाया गया है ताकि हम कोरोना वायरस की इस महामारी से बच सके और अपने देश को इस महामारी से लड़ने में साथ दें। लेकिन नही अभी भी बहुत ऐसे लोग हैं जो बिना वजह के बाजार, चौक-चौराहे व गली-मोहल्ले में घूम रहे हैं। बाजार में सब्जी खरीदने भी जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हमारा देश कोरोना वायरस की इस वैष्विक महामारी से कैसे लड़ सकता है। जब हम इस दुख की घड़ी में सरकार का साथ नही देंगे तो सरकार इस भयानक वायरस से हमलोगों को कैसे बचाएगी।