मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा

बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना की पुलिस वैश्विक महामारी को देखते हुए लॉक डाउन में चौकसी बढ़ा दी है। इसके दौरान चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि बगहा एसपी के आदेश के आलोक में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को बेवजह घर से बाहर तथा सड़क पर निकलने पर बख्शा नहीं जाएगा। चार पहिया दो पहिया वाहनों को बिना कागजात, बिना हेमलेट तथा चार पहिया वाहन पर दो व्यक्ति एवं दोपहिया बाइक पर एक ही सवार व्यक्ति को चलने का इस प्रस्तुति में नियमावली है। इस कड़ी में परसौनी बाजार लाल बाजार रतवल आदि दर्जनों लगने वाले किराना दुकान व सब्जी मंडियों को सोशल डिस्टेंस के अनुरूप समय पर खुलने तथा समय से बंद करने की हिदायत दे दी गई है। साथी इस नियम को पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथी थाना क्षेत्र के सभी वर्ग के समाजसेवियों को अनुरोध स्वरूप कहा गया है कि आप अपने घरों के अगल-बगल के लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दें। तथा इस संक्रमण बीमारी की रोकथाम के लिए समाज को आगे आने के लिए बल दिया गया।।

Click & Subscribe

Previous articleछपरा जंक्शन पर उतारने वाले सभी के लिए रहेगी समुचित व्यवस्था :  जिलाधिकारी 
Next articleसड़क हादसे में दो लोगों की गई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here