मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी

बाबूबरही के मझली पोखर में डूबने से तीन दर्दनाक मौत हो गई। यह तीनों बच्ची एक ही परिवार के बताये जा रहे है । मधुबनी सदर अस्पताल मे तीनो बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराने साथ आये जिला पार्षद जहाँगीर ने बताया आज रविवार होने के कारण गाँव मे महिला लोग रविवारी पर्व करती है । पर्व रहने के कारण स्थानीय गाँव की महिलाएं मझली पोखर मे स्नान करने के लिये जुटी थी।
इसी पर्व के बजह से कुछ बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे, तालाब में ज्यादा पानी नही था लेकिन पूर्व मे जेसीबी से पोखर मे खुदाई हुई थी उस जगह ज्यादा गड्ढा होने के कारण पानी अधिक जमा होने के वजह से बच्चे अपना नियंत्रण खो चुके जिसमे पाँच बच्चे डूब गए थे ,ग्रामीणों ने सूचना पाते ही तालाब में खोजबीन की जिसके उपरांत तीन बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गया था  दो जीवित मिला ।सभी को पीएससी बाबूबरही ले जाया गया वहां डॉक्टर ने  तीनो बच्ची को मृत घोषित कर दिया बाकी दो बच्चे का इलाज बाबूबरही अस्पताल में चल रहा है। सीओ ने मृतक के परिवार को सभी सरकारी सुविधा देने का आश्वासन दिया है!
शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया ।

Click & Subscribe

Previous articleअररिया में सामने आया कोरोना संक्रमण का पहला मामला. बिहार पुलिस के एक जवान के संक्रमित होने की जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
Next articleलुधियाना के दिल्ली रोड पर पर राशन ना मिलने के कारण इकट्ठे हुए प्रवासियों ने आते-जाते वाहनों पर पत्थर मारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here