मदरलैंड संवाददाता, अररिया

स्लग – अररिया में सामने आया कोरोना संक्रमण का पहला मामला. बिहार पुलिस के एक जवान के संक्रमित होने की जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
स्लग – अररिया जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मरीज को 22 अप्रैल से रखे गये क्वारन्टीन सेंटर गर्ल्स हाई स्कूल के तीन किमी क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा सभी सड़कों पर बेरकेंडिंग कर वहां पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने देर शाम अधिकारियों व नगर परिषद अध्यक्ष,उस एरिया के वार्ड पार्षदों के साथ आपात बैठक कर यह निर्णय लिया । इस क्षेत्र से गुजरने वाली सभी सड़कों को भी बंद कर दिया गया है ।इस एरिया के लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। आवश्यक कार्य से भी वे बाहर नही निकल सकते हैं। सभी आवश्यक सेवा उनके घर पर ही देने की व्यवस्था की गई है।बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 11 12 13 व 14 वार्ड को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बताया गया कि इस पूरे एरिया को सैनिटाइजर करने का काम शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद गर्ल्स हाई स्कूल एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहां लोगों को घरों तक सभी सामान पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। आवश्यक सामान के लिए डोर-टू-डोर सामान देने वाली एजेंसी का फोन नंबर जारी किया जाएगा।उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन का अनुपालन करने और गाइडलाइन का अनुसरण करने की अपील की है। बैठक में एसपी धूरत सायली,चेयरमैन रितेश कुमार राय सहित वरीय अधिकारी शामिल थे।

Click & Subscribe

Previous articleकटेया के ट्रक चालक की गाजियाबाद में मौत, मौत की खबर सुन हार्ट अटैक से बहन की भी गई जान
Next articleतालाब मे डूबने से तीन मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here