मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

 गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के विशम्भर पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईसर पट्टी गांव के मंदिर प्रांगण में अतिक्रमण और जमीन दखल करने की नियत से कुछ लोग आए। मंदिर प्रांगण में लगे आम के बगीचे में तोड़-ताड़ करने लगे साथ में बगीचा के पहरेदार और पुजारी को गाली गलौज करने लगे, और बोले चुप रहो नहीं तो जान से मार देंगे। मंदिर के पुजारी हरकेश पाण्डेय और अरविंद गिरी के साथ हाथापाई करने लगे। यह देखकर पहरेदार रामाजी साह गोंड़ से रहा नहीं गया। और वह छुड़ाने गया तो उसे भी पकड़कर मारने लगे। इतने में हल्ला सुनकर गांव के श्रीकांत यादव, सुभाष यादव और उमेश यादव आए तो हमलावरों ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया। इतने में धर्मेंद्र राम नाम का सख्त फरसा लिए अपने हाथों से श्रीकांत यादव पर बड़ी क्रूरता से हमला कर दिया। और बेहोशी हालत में पड़े श्रीकांत यादव के जेब से ₹5000 निकाल लिया और कहा जान से मार दो। और वही पहरेदार रामाजी साह गोंड़ को मारते हुए, कहा भागो गोंड़-सोड़ और जंगली आदिवासी गाली गलौज अशब्द का प्रयोग करते हुए मारने लगे, किसी तरह जान बचाकर थाने में भाग आया पहरेदार,पहरेदार और पुजारी पर साजिश के साथ बड़ी बेरहमी से जान मारने की नीयत से हमला किया गया। ईसर पट्टी के धर्मेंद्र राम के साथ में मुन्ना राम, मूरत राम, विशाल राम, राकेश राम और बुलेट राम भी साथ में थें। सभी लोग ईसर पट्टी के निवासी हैं। और इन लोगों ने मंदिर को शराब, जुआ, ताश का अड्डा बना लिया है। हर वक्त पुजारी जी को परेशान करना तथा उनका खाने पीने की चीज बर्तन, कपड़ा, जलावन, जबरजस्ती दिनदहाड़े लूट लेते हैं। गाली और मारने की धमकी देते हैं। और तो और मंदिर में से भगवान की प्रतिमा, प्रसाद और अन्य वस्तुएं जैसे लोटा, थाली, धूप दानी, आशनी आदि चुरा लेते हैं। इन लोगों पर विशम्भर पुर थाना में 03-05- 2020 को केस दर्ज कराया गया। केस नंबर 50/20 है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। भगवान के मंदिर और पुजारी का भला अब भगवान भरोसे ही होगा।

Click & Subscribe

Previous articleगोपालगंज के ट्रक चालक की गाजियाबाद में मौत टमाटर खाकर रहता था ट्रक चालक
Next articleकदवा के महम्दपुर पंचायत में कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद प्रसाशन हुआ सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here