मदरलैंड संवाददाता,

कटिहार जिले के कदवा प्रखंड क्षेत्र के महम्दपुर पंचायत में हरियाणा के गुड़गांव से आऐ हुऐ युवक जो 36वर्षीय बताया जा रहा है। अपने ही परिवार के बीबी दो बच्चों के साथ चार चक्का वाहन से अपने पैतृक गावँ आया था। दो दिन घर में रहने के बाद इसकी सुचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई। उसके बाद उसे कटिहार क्वॉरेंटाइन सेंटर जांच के लिए भेज दिया गया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव को 3 किलोमीटर की दूरी तक पूर्ण रूप से सील कर दी गई है। और युवक के घर के आगे भी बेरिकेडिंग लगा कर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। साथी ही सैनिटाइजर छिड़काव भी किया जा रहा है। उस युवक के संपर्क में आए हुए व्यक्ति को भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कटिहार भेज दिया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleमंदिर प्रांगण में अतिक्रमण मना करने पर जान मारने की कोशिश 
Next articleपिकअप वाहन में छुपकर जा रहे 23 लोगों को तुपुदाना पुलिस ने पकडा   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here