मदरलैंड संवाददाता, महराजगंज(सीवान)

महराजगंज(सीवान) ।वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को ले पुरे देश में लाॅकडाउन के चलते स्कूल,कांलेज सहित सभी शैक्षणिक प्रतिष्ठान बंद है। इस बीच विभिन्न राज्य सरकारों ने स्कूल फीस नहीं लेने का आदेश दिया है। वहीं अनुमंडल मुख्यालय स्थित कुछ निजी विद्यालयों द्वारा मार्च अप्रैल माह का फीस लाने पर सोमवार को अभिभावक आक्रोशित हो गये। मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में अभिभावक बुक लेने पहुंचे थे तो उनसे दो माह का फीस देने की बात कही गयी। इस बात पर अभिभावकों का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण हमलोगों का रोजगार व दूकान बंद है। इस परिस्थिति में हम कहां से फीस देंगे।अभिभावक मुकेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार,शान्ता कौशलेंद्र सिंह,शैलेश कुमार,सतीश कुमार ,गौरव कुमार,संजय सोनी, प्रदीप कुमार सहित सैकडों अभिभावकों ने इसकी सुचना एसडीओ मंजीत कुमार को दी है।
क्या कहते है डीएवी के प्राचार्य :
महराजगंज डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने बताया कि उन्हें अब तक सरकार के तरफ से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुई है, यदि सरकार की तरफ से फीस न लेने का दिशानिर्देश अगर उन्हें प्राप्त होती है तो उसे पालन किया जायेगा।

Click & Subscribe

Previous articleछज्जा गिरने से युवती की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल
Next articleआश्विन ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here