मदरलैंड संवाददाता, महराजगंज (सीवान)

महराजगंज (सीवान) ।अगर आप महराजगंज-भगवानपुर मुख्य मार्ग स्थित पटेढ़ा बाजार के सामने सड़क पार कर रहे है तो जरा संभल कर,ऐसा न हो कि आप किसी दुर्घटना के शिकार हो जायें,क्योकि सड़क पर कई बिजली के खंभे है,उनमें से कई की हालत गंभीर हो चुकी है,जो कभी जानलेवा हो सकते है़।बता दें कि पटेढ़ा बाजार के समीप बिजली विभाग की लापरवाही हादसे को आमंत्रण दे रही है।बिजली के झुके हुए खंभे व तार के नीचे से हर छोटे-बड़े वाहन गुजरते है़।विभाग भली भांति इस स्थिति से अवगत है,परंतु खंभे व तार को ठीक करने के बजाय हादसे का इंतजार कर रहा है।स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग के कर्मियों की इसकी सूचना दी,परंतु विभाग के अधिकारी व कर्मियों के कानों पर जूं नही रेंगती।इस रास्ते से कई छोटे-बड़े अधिकारी भी गुजरते है,परन्तु इसका ख्याल किसी को भी नहीं है़।जब विद्युत का प्रवाह होता है,तो इसमें से चिंगारी भी स्पष्ट दिखाई देती है।ऐसे में हादसे की आशंका को लेकर लोग यहां से दहशत में गुजरते है।ग्रामीणों का कहना है कि इस पोल के संपर्क में आने से कई जानवरों की भी जान जा चुकी है,परन्तु अभी तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।खभे एवं जर्जर तार की मरम्मती को लेकर ग्रामीणाें का कहना है कि अगर विभाग इसे ठीक नहीं करायेगा,तो बाध्य होकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जायेगा।

Click & Subscribe

Previous article250 लोगों के लिए है प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था
Next articleपँहुचे बच्चे अपने घर कोटा से आई ट्रैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here