मदरलैंड संवाददाता,

गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर कोटा, राजस्थान से ट्रेन  द्वारा 944 छात्र पहुँचे। इसमें गया के 364 एवं शेष औरंगाबाद,जहानाबाद,अरवल एवं नवादा के छात्र    शामिल है ।सभी बच्चों  को शोसल  डिस्टेनशिग  का अनुपालन कराते हुए कतारबध कर स्क्रीनिंग कराया गया, हाथ पर मोहर लगाते हुए घोषणा -पत्र, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह  एवं वरिय पुलिस अधिक्षक राजीव  मिक्षा की मौजूदगी  में भरवाया गया और सभी की जाँच भी की गयी। इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने छात्रों का स्वागत किया ।
देर से ही सही किन्तु सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम  से बच्चो के परिवार में खुशी  की लहर है। सभी बच्चो को घर में ही क्रोटाइन कर दिया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleमहराजगंज: पटेढ़ा में हादसे को दावत दे रहे सड़क पर झुके पोल और तार
Next articleजनसमस्याओं को लेकर वामपंथियों का आज विरोध दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here