मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
प्रत्येक परिवार सदस्यों की होगी जाँच, घर में रहे सुरक्षित रहे
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय लौरिया प्रखंड परिसर में कोरोना को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि की समीक्षा तैयारी बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक में पड़ोसी प्रखंड योगापट्टी के शनिचरी के गांव में कोरोना पोजेटीव की संख्या ग्यारह होने तथा प्रखंड से जुड़े होने के नाते सुरक्षा तैयारी समीक्षा बैठक की गई। बैठक में तैयारी एवं बचाव के हर संभव की समीक्षा की गई एहतियात के तौर पर शनिचरी से तीन किलोमीटर दुरी तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिसमें लौरिया के दो पंचायत के आठ गांव आ रहे हैं। जिनमें मठिया पंचायत एवं बसवरिया पराउटोला पंचायत के आठ गांव के पूरे परिवार का सर्वे किया जा रहा है साथ ही मेडीकल परीक्षण भी कराया जायेगा। कंटेनमेंट जोन होने के कारण ग्रामीणो को कहीं आने जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें भी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। इस दौरान अंचल अधिकारी संजय सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अब्दुल गनी, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर के अलावे विश्व स्वासथ संगठन के प्रतिनिधि ग़ौसुल आज़म व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।