मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज

पश्चिम चम्पारण जिला के उप विकास आयुक्त रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि वैसे श्रमिकों जिनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या “लाॅक डाउन” के कारण उत्पन्न हो गयी, उन्हें चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन ने रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया है। उन श्रमिकों की परेशानियों को देखते हुए सरकार के निदेशानुसार मनरेगा, पीएम आवास जैसी अन्य योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है, जिससे उन श्रमिकों को इसका लाभ मिल सकें तथा वे जीविकोपार्जन कर सके। इसके मद्देनजर जिला के कई प्रखण्ड में कार्यारम्भ हो गया है। नरकटियागंज प्रखण्ड के पंचायतों में कार्य किये जा रहे है। वैश्विक महामारी के परिदृश्य को देखते हुए, जिला के पदाधिकारियों ने सरकार की घोषणा के अनुरूप ‘ सोसल डिस्टेन्स’ और मजदूरों को ‘मास्क’ लगाना अनिवार्य कर दिया है। अलबत्ता गुणवत्तापूर्ण कार्य की चर्चा नहीं करना भी बेईमानी होगी, यहाँ तो मजदूरों को ‘मास्क’, उपलब्ध नही है, ‘सोसल डिस्टेन्स’ तो पंचायत सरकार के लिए मायने नही रखता। नरकटियागंज प्रखण्ड के चमुआ पंचायत में कुछ इसी प्रकार का नज़ारा विगत दिनों दिखा। उपविकास आयुक्त बेतिया ने कहा है कि बताया कि कार्यस्थल पर श्रमिकों एवं कर्मियों से “सोसल डिस्टेंस” का पालन अनिवार्य रूप से करते हुए कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उन श्रमिकों को मास्क, साबुन,  हैंडवाश, पेयजल तथा अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करा दी गयी है। अलबत्ता नरकटियागंज के चमुआ में संवाददाता को साबुन, सेनेटाइजर और मास्क ऐसा कुछ नज़र नहीं आया।

Click & Subscribe

Previous articleबिहार के मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनें देने का किया एलान, कहा किराया भी हम दे देंगे – तेजस्वी यादव !
Next articleकोरोना वारियर्स को सैन्य अधिकारियों ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here