मदरलैंड संवाददाता, गया

गया। गया नगर निगम सभागार में सोमवार को विकास से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने की। बैठक का संचालन नगर आयुक्त सावन कुमार किया। बैठक में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बन रहे राशन कार्ड की विस्तृत रूप से जानकारी लिया। इस संबंध में उप नगर आयुक्त अजय कुमार, उप नगर आयुक्त साहब याहिया से पूछा कि राशन कार्ड को जल्द से जल्द बनाया जाए। संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि फॉर्म में कई तरह की त्रुटियां होने के कारण फॉर्म की छटनी की जा रही है डिप्टी मेयर ने कहा कि जितने भी राशन कार्ड के लिए फॉर्म रद्द हो रहे हैं उसकी अलग सूची बनाकर उसकी शुद्धिकरण के लिए आवेदकों के पास भेजें और जितने भी राशन कार्ड बन रहे हैं सभी सूची को तैयार कर सरकार को जल्द सौंपा। इसके अलावा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रूप से बने इसके लिए नगर निगम 50 नये वाहन उपलब्ध हो गई है जिसमें हौपर टिपर,ट्रेक्टर बुधवार को मेयर डिप्टी मेयर नगर आयुक्त हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बैठक में लोग डाउन तीसरा चरण पूरी तरह कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में सैनिटाइज कराया जा रहा है। वही नाला की सफाई पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। इस बैठक में वार्ड पार्षद मनोज कुमार वार्ड पार्षद विनोद कुमार यादव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र मालाकार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार वर्मा वार्ड पार्षद अशोक कुमार उर्फ बुट्टी आदि मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous articleकुछ दुकानदारों को लॉक डाउन तीन में अफवाहों के कारण दुकान खोल फिर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती से पेश आया।
Next articleखुलेआम खुल रही है दुकानें बिजली और स्टेश्नरी की कानून की उड़ाई धज्जिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here