मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना
शिव वैलफेयर सोसाइटी की और से महायज्ञ के 42 वा दिन जरूरतमन्दों की सेवा की गई
लुधियाना 4 अप्रैल (हरप्रीत सिंह )कोविड 19 के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के 42 दिनों से अपना रोजगार खो चुके और मुसीबत में फस दो वक्त की रोटी को मोहताज हुए जरूरतमन्द लोगो की सेवा का शिव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाए गए महायज्ञ के 42 वें दिन जरूरतमन्दों को राशन के साथ साथ फल फ्रूट वितिरत किया गया। प्रधान बिटू गुम्बर व ट्रैफिक इंचार्ज जोन 1 सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने जालन्धर बाईपास,श्री दुर्गा माता मंदिर के बाहर,लाडोवाल झुग्गी झोपड़ी के निकट,न्यू दाना मंडी व अन्य क्षेत्रों में फसें जरूरतमन्द लोगो को सूखा राशन व फल फ्रूट भेंट करते हुए कहा की जो इंसान दुख की घड़ी में जरूरतमन्दों का हाथ पकड़ कर उनकी सेवा करता है,परमात्मा ऐसे लोगो के सभी कार्यों में खुद सहाई होते हैं। बिटू गुम्बर ने बताया कि राशन के अलावा जरूरतमन्दों व नाकों पर खड़े पुलिसकर्मियों,वालंटियरों,को सेनेटाइजर,मास्क भी बाटे गए उन्होंने बताया कि संस्था के युवा प्रधान ईशान गुम्बर,रोहित गुम्बर द्वारा सैंकड़ो जरूरतमन्दों के लिए रोजाना भोजन तैयार करवा वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ टी,सी,एन्ड संस् के विनोद बांसल, राज कुमार गुम्बर,कमल शर्मा,राम चन्द्र सिंह व अन्य उपस्थित थे।