मदरलैंड संवाददाता, विभाष कुमार
अररिया – आदर्श मध्य विद्यालय भरगामा के क्वारेंटाइन सेन्टर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने घटिया भोजन और पानी की किल्लत के विरोध में सोमवार से भूख हड़ताल आरंभ कर दी है। भूख हड़ताल की सूचना पर प्रभारी अंचल निरीक्षक व सेंटर प्रभारी ने श्रमिको को समझा बुझाकर भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए वार्ता की, लेकिन प्रवासी श्रमिक अपनी मांग पर डटे हुए थे । बताया जाता है भरगामा के क्वारेंटाइन सेंटर में 70 से अधिक प्रवासी श्रमिको को रखा गया है । मजदूरो की शिकायत है उन्हें घटिया भोजन दिया जा रहा है तथा चापाकल के पानी से से दुर्गंध निकलता है । सेंटर की नियमित रूप से साफ़ सफाई भी नहीं हो रही है, मच्छर के प्रकोप के कारण रतजगा करना पड़ता है ।
बीडीओ ने कहा-श्रमिको ने खाया है खाना
यहां फैली कुव्यवस्था से उनके बीच संक्रमण का खतरा है । श्रमिकों ने बताया इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियो से की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ । बाध्य हो कर मजदूरो को भूख हड़ताल करनी पड़ रही है । श्रमिको को खाना परोसने आए कर्मियो से खाना लेने से इंकार कर दिया । प्रभारी अंचल निरीक्षक विकास कुमार व सेंटर प्रभारी परमानंद साह ने श्रमिक को व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन वे वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं बीडीओ मंजू कुमारी कनकन ने बताया प्रवासी श्रमिको ने नाश्ता व दोपहर का भोजन किया है ।