मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
जेपी सेनानी व बिहार मिशन 243 के तहत मंगलवार को कोविड-19 के खिलाफ जंग में महिलाओं ,विधवाओं व लॉक डाउन से प्रभावित दैनिक मजदूरों एवं दलित परिवारों के बीच समाजकर्मी, जेपी सेनानी व गांधीवादी विचारक वरिष्ठ समाज कर्मी ,जेपी सेनानी के अथक प्रयास एवं सहयोग से मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत के खोजवा टोला वार्ड नंबर -13 व बखरिया के वार्ड नंबर -4 में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।उक्त वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजकर्मी व जेपी सेनानी बिहार मिशन 243 के कर कमलों द्वारा दोपहर को किया गया। जिसमें जरूरतमंदों को खाद्य सामग्रियों के साथ मास्क व साबुन देकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बचाव के उपाय अपने हाथों को साबुन से बार-बार सफाई व हर किसी को मास्क पहने की आवश्यकता को बताया गया तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने की बात कही गई ।अति आवश्यक हो तो तभी घर से बाहर निकलने को कहा गया ।