मदरलैंड संवाददाता, आशीष कुमार, पटना
लॉक डॉउन बढ़ने से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मई तक स्थगित कर दिया है। पहले यह 3 मई तक स्थगित था। ऐसा लॉक डॉउन बढ़ने की वजह से किया गया है।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य 17 मई तक स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा हुई थी जिसमें 15,29,393 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें छात्राओं की संख्या 7,83,034 थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने समय पर रिजल्ट देने के लिए 20,000 से अधिक शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया था लेकिन उन्हें इसकी वजह से इसमें देर हो गई।