मदरलैंड संवाददाता,

 जनता के साथ सरकारी उपेक्षा से आहत वामपंथियों ने मंगलवार को 11:00 से 2:00 बजे दिन तक धरना दिया। सबों के लिए मुफ्त राशन, लॉक डाउन की अवधि तक सभी को ₹10000 प्रति माह, सभी प्रवासियों को प्रधानमंत्री केयर को से रेल किराया की राशि भुगतान कर घर तक पहुंचाने, सभी मृतक परिवार को 20 लाख मुआवजा, कोरोना विषाणु से आगे की पंक्ति में लड़ रहे कर्मियों को हर तरह की सुरक्षा उपकरण के साथ-साथ जांच सुविधा और स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़  करने की मांग को लेकर सीपीएम, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआई, आरएसपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपने-अपने घरों, पार्टी कार्यालयों में धरना दिया। सोशल डिस्टेंस के साथ हुए इस धरना कार्यक्रम में सीपीएम के राज्य सचिव आदि ने धरना दिया।

Click & Subscribe

Previous articleवामदलों द्वारा आहूत की गई धरने में दिखी व्यापक असर।
Next articleहार जाएगा हमसे कोरोना, अगर सब मिलके लड़ेंगे। गाना के मध्यम से मझौलिया पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here