मदरलैंड संवाददाता, मझौलिया
‘लॉक डाउन’ 3 का पालन करवाने के लिए मझौलिया पुलिस तरह-तरह के जतन कर रही है। कभी कड़ाई के साथ, तो कभी सुरीले गीत के माध्यम से। इसी कड़ी में मझौलिया थाना में तैनात स .अ .नि पंकज कुमार सिंह के द्वारा गीत के मध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।उन्होंने ने खुद कोरोना से लड़ने का गीत लिखा है और उसे गाया भी है। एसओजी शहर की गलियों में गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। अब ये गीत सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है।
‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान…’
इस गीत को लिखने और गाने वाले एसओजी प्रभारी का नाम तपेश्वर सागर है। जिसके बोल हैं, ‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान। लॉकडाउन बन गया तेरा जहान। कैसे बदल गया इंसान।’ इस गीत को इंस्पेक्टर साहब ड्यूटी के दौरान भी गुनगुनाते हैं।