मदरलैंड संवाददाता, उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज मुख्यालय क्षेत्र में सीएसपी संचालक के गलत कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सीएसपी संचालक द्वारा लोगों के खाते से रूपया गायब करने के मामले सामने आ रहा है। यधपि शिकायत के बाद भी सीएसपी संचालक पर कार्रवाई नहीं हो पाता। ऐसे मामले कोई नई बात नही है, यही तो सीएसपी संचालकों का गोरखधंधा है। ताजा मामला लक्ष्मीपुर पंचायत के महेशुआ गांव वार्ड संख्या दो की है। यहां पर सीएसपी संचालक संजीव कुमार ने पेंशनधारी व पीएम आवास योजना के विकलांग लाभार्थी के खाते से निकासी हुई राशि में छह हजार रूपया का गोलमाल किया। जब लाभार्थी बाकी के रूपये मांगने गया तो सीएसपी संचालक ने कहा कि मुखिया जी के कहने पर छह हजार रूपये कांटे है। लाभार्थी को हैरानी हुई कि आखिर मुखिया जी उसके खाते की राशि क्यों लेंगे। इस पर सीएसपी संचालक का संतोषप्रद जबाव नहीं आया। उसने लाभार्थी से कहा कि जिसे शिकायत करनी है, करें। उसे फर्क नहीं पड़ता है। बस मुखिया जी ने कहा है। उनके कहने पर मैंने राशि काट ली। इससे आहत लाभार्थी मनोज राय ने थाना और बैंक में आवेदन देकर सीएसपी संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में लाभार्थी ने बताया है कि वह पेंशन व आवास योजना के विकलांग लाभार्थी है। उसने पिछले दिनों सीएसपी से 20 हजार रूपये की निकासी के लिए अंगूठा लगाया । जहां सीएसपी संचालक ने दो बार में पांच पांच हजार रूपये दिए। बाद में उसे चार हजार और रूपये दिए गए। बांकी के छह हजार की मांग करने पर सीएसपी संचालक टाल मटोल करने लगे। ज्यादा झिझक होने पर सीएसपी संचालक ने कहा कि मुखिया जी के कहने पर उसने छह हजार कांटे है।इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी ।