मदरलैंड संवाददाता, बगहा
पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के रंगललही निवासी समाजसेवी ने दहवा पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों को कॊरोना वारियर्स के रूप में क्षेत्र के सम्मानित सभी वर्ग के लोगों अपील करते हुए हौसला बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना वॉयरस से जंग लड़ रहे फाइटर को मोटिवेशन करना बहुत ही जरूरी है । जो एक टॉनिक तथा संजीवनी बूटी जैसा काम करता है।वही एक नई ऊर्जा प्रदान करती है। कोरोना फाइटर के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टर्स,लैब टेक्नीशियन, एंबुलेंस कर्मी,स्वास्थ्य सेवा के अधिकारी,कर्मचारी,सफाई कर्मी,प्रसासनिक अधिकारी,जल,थल,वायुसेना जवान, अधिकारी, यूनीसेफ एसआरसी,एसएमसी,बीएमसी एसएमनेट,डब्लूएचओ,केयर इंडिया,यूएनडीपी के प्रतिनिधि,पुलिस प्रशासन,एएनएम,आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी सेविका,जो जानते हुए भी ऐसे व्यक्ति के पास जाते हैं जहाँ पर हमेशा शंका बनी रहती है ।कहीं संक्रमण बीमारी से ग्रसित व्यक्ति ना मिल जाए।फिर भी अपनी बिना परवाह किये बिना परिवार से दूर रह कर परिवार की बिना चिंता किए हुए देश हित में एंव मानव सेवा में 24 घंटे लगे रहते हैं। इस प्रकार समस्त देशवासियों से अपील है कि ऐसे कोरोना योद्धा को आप कही भी देखें इनकी मदद के साथ साथ सम्मान जरूर करें। वैश्विक महामारी बढ़ते संक्रमण बीमारी को देखते हुए भारत सरकार ने जिस तरह से लॉक डाउन जैसे नियम लगाकर देश के सम्मानित नागरिकों को अपने घरों में रहने के लिए अपील किया जाता रहा है ।बेवजह घूमने वालों को पुलिस प्रशासन की तरफ से दंडात्मक कार्रवाई भी किया जाता रहा है और दूसरी तरफ इन वीर योद्धाओं ने कोरोना से जंग जीतने के लिए आप के रक्षा के लिए आप के पास आपके घरों तक भेजा जाता है। ताकि आप सुरक्षित रहें तो देश, समाज व घर परिवार सुरक्षित रहेगा । वही खबरों के माध्यम से पता चलता है कि समाज के कुछ वर्ग के लोगों के द्वारा इस फाइटर ग्रुप को पत्थर भी मारा जाता रहा है। बावजूद उसके यह ग्रुप देश हित में अपने कार्यों से विमुख नहीं होते हुए अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। एक तरफ भारतीय सैनिकों ने कोरोना वारियर्स के ऊपर अच्छे कार्यों के प्रति हेलीकॉप्टर के द्वारा फूल बरसाया जाता रहा है। दूसरी तरफ हम नागरिकों का स्वभाविक रूप से इन वारियर्स को कम से कम सम्मानित करना बनता है। कोरो ना वॉरियर्स को देश के सभी सम्मानित नागरिकों के तरफ से सैल्यूट है ।हम यह जंग जरूर जीतेंगे।