मदरलैंड संवाददाता, बगहा

यूपी बिहार की सीमा मदनपुर पनियहवा के बीच हो रहे सड़क निर्माण में बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व परियोजना विभाग ने रोड़ा अटकाते हुए कार्य को बंद करवा दिया गया है। इसके दौरान क्षेत्रीय दर्जनों सम्मानित नागरिकों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मदनपुर पनियहवा रोड का निर्माण कार्य  जोर शोर से चल रहा था। जिसको देखते हुए आम नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। उस निर्माण कार्य पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे है और हमेशा की तरह से इस बार फिर वाल्मिकी टाईगर रिजर्व ने कार्य को रोक देने का आदेश दिया है।
इस बाबत वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के
वन संरक्षक सह क्षेत्र निरिक्षक हेम कान्त राय ने बताया की बीते कुछ दिनों से निर्माण कार्य का अधिकृत प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है मगर अब तक पथ निर्माण विभाग या कार्य कराने वाली संस्था के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया जिस कारण हमें इस निर्माण को रोकना पड़ा।
बताते चले की यह सडक नेपाल और बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है ।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना फाइटर को मोटीवेसन (हौसला )बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है – समाज सेवी
Next articleसामाजिक संस्था द्वारा चरकी पंचायत में  75 जरूरतमंदों के बीच किया गया खाद्य सामग्री का वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here