मदरलैंड संवाददाता,
हसनपुरा(सीवान) ।एमएच नगर थाना क्षेत्र के टड़वा परसा गांव मे मंगलवार को आम के टिकोला को ले दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट में महिला समेत 7 व्यक्ति घायल होने की मामला प्रकाश में आया है।वही एक पक्ष के थानाक्षेत्र के टड़वा परसा निवासी राजेन्द्र कुमार पांडेय व राहुल कुमार पांडेय तथा दूसरे पक्ष के राजेश पांडेय,अलखनाथ पांडेय,रामदेव पांडेय,रंजीता देवी व सोनी देवी घायल है।घटना के सन्दर्भ में बताया जाता कि गिरे हुए आम के टिकोला उठाने से शिकायत करने पर दोनो पक्षो में जमकर लाठी,डंडा,चाकू व हॉकी से मारपीट हुआ।जिसमे एक पक्ष के राजेन्द्र कुमार का सर फट गया तथा कान पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।साथ ही दूसरे पक्ष के राजेश पांडेय व अलखनाथ पांडेय का भी सर व हाथ मे गम्भीर चोटे आई हुई है।सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।संवाद प्रेक्षण तक थाना में आवेदन नही दिया गया था।