मदरलैंड संवाददाता,  जमुआ (गिरिडिह )

 जमुआ (गिरिडिह ):= भाकपा माले प्रखंड कमिटी जमुआ द्वारा प्रखंड के काजी मगहा ग्राम में सोमवार देर संधंया केंडिल जला कर लॉक डाउन में फंसे मजदूरों की शीघ्र घर वापसी सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रकट किया।
       मौके पर इंकलाबी नोजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश भर में लगे लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की शीघ्र घर वापसी हो,प्रधानमंत्री केयर फंड से प्रवासी मजदूरों को दस दस हज़ार रुपये कोरोना भत्ता के रूप में मुहैया करवाया जाए,सभी गरीबों को जरूरत के अनुसार राशन मुहैया करवाने,सभी तरह के पेंसन समय पर उपलब्ध करवने,बाहर प्रदेशों में फंसे छात्र छात्राओं को घर पहुचाने सहित दर्जनों जन मुद्दों को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार संध्या केंडल जला कर विरोध प्रकट किया किया गया।कहा कि सरकार इन मांगों को शीघ्र पूरा करें अन्यथा भाकपा माले लगातार आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Click & Subscribe

Previous articleआरटीआई कार्यकर्ता ने घर में धरना दिया
Next articleहोम कोरण्टाईन का ग्रामीणों ने किया विरोध कहा सुरक्षा मानकों से खेलवाड़ कर रही राज्य सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here