मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। आज जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पूरी दुनिया दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं.ऐसे में देश सहित सूबे में भी संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है।ऐसी परिस्थिति में कोरोना फाइटर्स की भूमिका अहम हो गई है।अतएव जरूरी है कि कोरोना जैसी भीषण महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी,पुलिस व सफाईकर्मियों जैसे कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए।अतः केंद्र के साथ ही सूबाई सरकारें भी अपने कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं।साथ ही, स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी इसमें पीछे नहीं हैं।इसी क्रम में कटेया नगर पंचायत प्रशासन भी अपने कर्मियों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहा है, चाहें पूरे नगर को सेनेटाइज़ करवाना हो या फिर कर्मियों के बीच मास्क, सेनेटाइजर वितरित करवाना हो।इसी क्रम में नगर पंचायत कटेया के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी व नगर पंचायत अध्यक्ष  ने सोमवार को नगर पंचायत कटेया में कार्यरत सभी सफाईकर्मियों के मध्य पीपीई किट वितरित किया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि आज के परिवेश में सफाईकर्मियों का कार्य बहुत ही मुश्किल भरा है।ऐसे में हम उन्हें उनकी सहूलियत की सभी चीजें उपलब्ध करवाते रहेंगे। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे प्रखंड में चल रहे अभियान को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने दिया जाएगा व सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Click & Subscribe

Previous articleहोम कोरण्टाईन का ग्रामीणों ने किया विरोध कहा सुरक्षा मानकों से खेलवाड़ कर रही राज्य सरकार
Next articleचेक पोस्ट पर उपस्थित स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कर्मियों ने मनाई ईफ्तार पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here