मदरलैंड संवाददाता, रांची
रांची : कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से संक्रमण रोकने और सुरक्षा के लिए अब आसमान से निगहबानी के लिए ड्रोन फ्लाई-बाई सिस्टम लागू किया गया है।
इसके लिए पूरे हिंदपीढ़ी का नक्शा तैयार कर सात ड्रोन कैमरे दिए गए हैं, जो अलग-अलग सात जोन में निगरानी करेंगे। ड्रोन ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन तोड़ने वालों की तस्वीरें ड्रोन कैप्चर करेंगी। इस तस्वीर को पुलिस बतौर साक्ष्य इस्तेमाल करेगी।
सभी जोन में तैनात ड्रोन ऑपरेटरों के साथ रेडियो ऑपरेटर और वायरलेस सेट युक्त पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन के दौरान संबंधित जोन व सेक्टर के पुलिस पदाधिकारी को सूचित करेंगे, ताकि लॉकडाउन उल्लंघन से संबंधित या विधि व्यवस्था से संबंधित कार्रवाई की जा सके।
सुरक्षा के लिए बने सात जोन को तीन सेक्टरों के अधीन रखा गया है। तीनों सेक्टर के प्रभारी डीएसपी स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। इससे संबंधित आदेश एसएसपी अनीश गुप्ता ने जारी कर दिया है।