मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
पतौना थाना के द्वारा सघन छापेमारी के दौरान दो तस्करों को 7 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमतौल थाना क्षेत्र के कैटेला गॉव निवासी राजेश सहनी एवं राधे सहनी बीती रात महुवा शराब लेकर जा रहा था। इसी दौरान जगवन चौक के पास पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा इसी दौरान पुलिस की शंका हुई और तत्काल उसे धर दबोचा लिया। तथा दोनों शराब तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सोनू यादव को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है यह बहुत दिनों से फरार चल रहा था पतौनी थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि तीनों आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।