मदरलैंड संवाददाता, कदवा कटिहार
कदवा – प्रखंड क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज में काफी दिनों से जमीन पर परा। बिमार वयक्ति की कोईभी सुधी लेने वाला नहीं।बताते चले की यह बिमार वयक्ति लॉकडाउन में। ही फस जाने के बाद ग्रामरक्षा दल एवं ग्रामीण रामू रविदास के द्वारा सहयोग सें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ।परंतुअस्पताल में रहते, रहते ओर भी काफी बिमार होने बाद ,अब बोलने में भी बोल नहीं पाता हें। जानकारी के मुताबिक यह बिमार वयक्ति समस्तीपुर जिले का गिरधारी साह उम्र -57/वर्ष रहने वाला कदवा प्रखंड क्षेत्र के चाँदपुर,कुम्हड़ी, महम्दपुर आदि जगहों पर घुम,घुम कर फेरी के रूप में, बक्सा, पेटी ठीक करने का काम अपनी रोजी-रोटी की तलाश में क्या करता था। अचानक लॉक डाउन लग जाने के बाद बीमार व्यक्ति को ,अस्पताल परिसर के पुराने भवन के बरामदे पर जमीन पर लावारिस वस्तु की तरह उसको अपने हाल पर ही काफी दिनों से छोड़ दिया जाता है। वहीं अस्पताल के प्रबंधक रवि रशमी को मीडिया के द्वारा फोन लगाने पर मोबाइल बंद बताया जाता है। इससे पता चलता है ,कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज की विधि व्यवस्था कितनी लचर है। जहां इतने बड़े अस्पताल में सभी व्यवस्था के साथ काफी संख्या में बेड भी उपलब्ध है। वही इस व्यक्ति को जमीन पर बिना देख,रेख के छोड़ दिया जाता है। जब स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पंकज कुमार सिंह से मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर तुरंत संज्ञान में बात को लेते हुए बीमार व्यक्ति को कटिहार रेफर की बात करते हुए भेजने की बात कहीं जाती है। ऐसे में इतने दिनों से बीमार रहते हुए बीमार व्यक्ति के ,ऊपर निगाह क्यों नहीं किसी कि परी और उसे समय रहते हुए इलाज के लिए पहले क्यों नहीं रेफर किया गया। एक सवालिया निशान इस बात को खड़ा करती है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर और वीडियो आप देख सकते हैं।