मदरलैंड संवाददाता,
मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के बहादरपुर वार्ड 1 निवासी नागेंद्र राम
के घर मंगलवार की रात खाना बनाने के बाद चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस फास के घर में आग लग गई। इस घटना में हजारों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई प जानकारी के अनुसार बहादुरपुर के वार्ड नंबर एक निवासी नागेंद्र राम के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस के घर में आग लग गई इस घटना में घर में रखा आनाज, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी देते हुए गृह स्वामी नागेंद्र राम उनकी पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार की रात घर में भोजन बनाकर खाकर सोने चले गये थे अचानक आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया। इधर पीड़ित नागेंद्र राम ने बताया कि उसके घर में रखा सारा अनाज भी जलकर राख हो गया जिससे पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है अब न रहने को घर है, न खाने को अनाज। पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति है