मदरलैंड संवाददाता, भैरोगंज

पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत भैरोगंज थाना ने एक साइबर ग्रुप बनाया है जिसमें बगहा पुलिस इलाके कप्तान सहित अनेकों पदाधिकारी इस ग्रुप में शामिल है साथ ही थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं अनेकों समाजसेवी व पत्रकार शामिल हैं। इसके दौरान बुधवार को एक साइबर ठगी के मामले के अलावा  सूचना भैरोगंज थाना साईबर सेनानी ग्रुप में शेयर की गई है। इस कड़ी में भैरोगंज थाना  क्षेत्र के नूनीयापट्टी गाँव निवासी समाजसेवी मनींद्र सिंह ने साईबर क्राईम से संबंधित खबर को ग्रुप में पोस्ट किया है। उन्होंने साईबर सेनानी ग्रुप को सूचित करते हुए बताया है के एक मोबाईल (अनजान) नम्बर8900442515 से कॉल कर बताया गया के वे मैट्रिक की परीक्षा में फेल हैं। अतः फर्स्ट डिविजन प्राप्त करने के लिये दस हजार की राशि भुगतान करनी होगी। बाकायदा इस राशि को जमा करने के लिये कॉलकर्ता द्वारा बैंक अकाउंट नंबर 007510073209 शिवम कुमार आईएफसी कोड i p o s 0000001 बताई गई है। जिसमें राशि डालनी है। उस दौरान मनिद्रा सिंह ने दुरभाष पर बताया के मेरे मोबाइल पर उपरोक्त नंबर से फोन आया तथा फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम शिवम कुमार बताया साथी बकायदा अपना अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड भी बताया है। इस तरह पूरी तरह से साईबर ठगी का मामला है। इस घटना को हमने भैरोगंज थाना के द्वारा साइबर सेनानी बनाई गई है जिसमें कई अनेक पुलिस अधिकारी एवं क्षेत्रीय बुद्धिजीवी एवं पत्रकार बंधु शामिल है। इसपर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो बहुत से लोग ऐसे ठगी का शिकार हो सकते है।

Click & Subscribe

Previous articleजिलाधिकारी के कार्यक्रम की शराहना का शायराना अंदाज: तौकीर 
Next articleबिहार के बाहर फंसे हुए लोगों के लिए मनीष कश्यप ने कराया अर्ध मुंडन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here