मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज

नरकटियागंज अनुमण्डलीय क्षेत्र की समाजसेवी  ने कोरोना वारियर्स (कोरोना योद्धा) मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। महिला किसान नेत्रि ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस से जंग में अधिकांश वेतनभोगी लगे हुए हैं। सरकार भी वेतनभोगी स्वास्थ्यकर्मी, प्रखण्डकर्मी, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी सम्मान दे रही है। अलबत्ता मुफ्फसिल के मीडियाकर्मी पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है, प्रशासन भी मीडियाकर्मियों की ओर वक्र निगाहें रखी हुई है। क्योंकि ये वही मीडियाकर्मी हैं, जो प्रशासन की कमियों को उजागर कर सरकार और जनता के समक्ष रख रहें हैं। महिला किसान नेत्रि ने कहा कि हम अपने क्षेत्र के मीडियाकर्मियों की परेशानी देख रहें हैं तो कुछ नहीं तो कोरोना योद्धा के रूप में उन्हें सम्मान तो दे ही सकते हैं। इसी पुनीत उद्देश्य को लेकर उन्होंने लगभग एक दर्जन मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया कि वे संवाद संकलन के दौरान अपना ख्याल रखे, क्योंकि वे न सिर्फ समाज की धरोहर हैं बल्कि अपने परिवार के सर्वस्व है।

Click & Subscribe

Previous articleबिहार के बाहर फंसे हुए लोगों के लिए मनीष कश्यप ने कराया अर्ध मुंडन
Next articleअफवाह ने तोड़ी सोशल डिस्टेंशिग की दीवार प्रधान डाकघर मे खाता खोलवाने पहुचे सैकड़ो लोग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here