मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। भोरे थाना क्षेत्र के देउरवां गांव के चंदन कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी। इस आपराधिक मामले में नामजद सुजीत कुमार उर्फ सुजीत यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया है। पुलिस को दिए गए बयान में सुजीत ने स्वीकार किया है कि चंदन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी विवाद में उसकी हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार भोरे थाना के देउरवां गांव के चंदन कुमार के मोबाइल पर फोन कर उसे किसी व्यक्ति ने बुलाया। काफी समय बीतने के बाद भी जब चंदन कुमार घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं मिलने पर चंदन की मां इंदु देवी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने इंदु देवी के बयान पर चंदन कुमार के अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज की। जिसमें पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया। पुलिस अभी मामले की जांच में ही जुटी थी कि देउरवां गांव के समीप स्थित बिलरुआ गांव के एक कुआं से चंदन कुमार का शव पड़ा मिला। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित हरिभूषण गिरी को गिरफ्तार कर लिया। हरिभूषण गिरी से पूछताछ के बाद इस मामले में भोरे थाना के रघुनाथपुर टोला बिलरुआ गांव के सुजीत कुमार उर्फ सुजीत यादव की संलिप्तता है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को सोमवार की रात उसके दरवाजे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सुजीत ने इस बात को स्वीकार किया कि चंदन कुमार का प्रेम प्रसंग था। इसी प्रेम प्रसंग को लेकर उनकी हत्या की गई तथा साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कुआं में डाल दिया गया। सुजीत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में तीन अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Click & Subscribe

Previous articleअफवाह ने तोड़ी सोशल डिस्टेंशिग की दीवार प्रधान डाकघर मे खाता खोलवाने पहुचे सैकड़ो लोग।
Next articleनाव हादसे में लापता किशोरी का शव बरामद सोमवार को हुआ था हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here