मदरलैंड संवाददाता,
शारदा कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा एवम युनीसेफ के समन्वय क अमरेश कुमार शिक्षिका स्वीटी कुमारी एवम विद्यालय प्रबन्धन अध्यक्ष धपरु साव संयोजिका सीता देवी, सदस लता देवी लक्ष्मी देवी गुडिया देवी, कौशल्या देवी, तिलकी.देवी, अनीता देवी समिति के सदस्यों के द्वारा आदर्शटोला पचंबा में साबुन एवम पैड का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि ये साबुन एवम पैड स्कूल के बच्चों के द्वारा संचालित साबुन बैंक एवम पैड बैंक से किया गया। ये एक अनोखी पहल है, स्कूल के बच्चें अपने जन्मदिन के दिन साबुन या पैड लेकर आते है और इस बैंक में जमा कर देते है और बाकायदा इस प्रक्रिया का रिकार्ड रखा जाता है। मौके पर वर्ल्ड विज़न इंडिया के समन्वयक अमरेश कुमार ने हाथ धुलाई कि सही विधि एवम इससे होने वाले लाभ और साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हाथ धुलाई की महत्वत्ता कितना अनिवार्य है इसके बारे में समुदाय को बताता। ये सभी कार्यक्रम सामाजिक दूरी को बनाते हुए किया गया।