मदरलैंड संवाददाता, पटना
सोमवार को अधिकारियों से गहन लंबी विचार विमर्श के बाद आखिरकार आज से मैट्रिक की शेष बची कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया। 17 मई तक बढ़े लॉक डॉउन के बीच बोर्ड ने कहा था की लॉक डॉउन खुलने के बाद कॉपियों की जांच की जाएगी लेकिन अधिकारियों संग लंबी वार्तालाप के बाद आखिरकार फैसला ले ही लिया गया।
बताया जा रहा है कि शिक्षकों के हड़ताल टूटने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि कोबिड 19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मेट्रिक 2020 परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा का 75% मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक इसे पूरा किया जाना था। लेकिन देश में लगे लाँक डाउन और शिक्षकों की हड़ताल के कारण कॉपी जांचने की तारीख निरंतर बढ़ती रही।