मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित प्रधान डाकघर में सरकार के होम डिलीवरी की स्थिति का सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है। प्रधान डाकघर बेतिया के काउण्टर संख्या 02 विगत 30 अप्रैल 2020 से बंद है, जबकि काउण्टर संख्या 03 विगत अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से बंद है। पश्चिम चंपारण बिहार का प्रधान डाकघर बेतिया से जुड़े ग्राहकों की माने तो उपर्युक्त डाकघर से जुड़े ग्राहक, विभाग की लापरवाही के कारण ग्राहकों को कठिनाई हो रही है। इसके बावजूद डाकघर के सक्षम पदाधिकारी उपर्युक्त काउंटर को प्रारम्भ कराने में स्वयं को अक्षम महसूस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 33 प्रतिशत कर्मचारियों को प्रतिदिन उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन नियमित रूप से करने का निर्देश दिया है। जिससे “लॉक डाउन” में आम ग्राहक को परेशानी नहीं हो।

Click & Subscribe

Previous articleसाइबर चोरों ने बादीडिह निवासी विजय कुमार शर्मा के खाते से उड़ाए 18000 रुपए
Next articleप्रखंड अधिकारी ने लिया क्वारंटीन सेंटर का जायजा, दीया कई दिशानिर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here