मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
विस्फी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों के लिए प्रखंड क्षेत्र में 31 जगह पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां समुचित व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है लेकिन प्रखंड क्षेत्र के रघुेपुरा पंचायत स्थित यदुपट्टी विद्यालय से बीती देर रात तीन प्रवासी मजदूर क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हो गए जिसमें दो बरहा गांव के एवं एक ईटहर गांव के तथा एक जगवन पूर्वी के बताए जा रहे हैं जो फरार हो जाने के बाद प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया। प्राप्त सुचना के मुताबिक बरहा गांव निवासी संजय चौपाल एवं सुनील चौपाल को कन्या विद्यालय बरहा में पॉच दिनों से क्वारेंटाइन किया गया था। वहां समुचित व्यवस्था नहीं होने से उसे यदुपट्टी मध्य विद्यालय में रखा गया। जहां बीती रात वहां से फरार हो गए सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश चौपाल जब सुबह में उसे देखने के लिए आया तो पता चला कि वह फरार हो गया था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अबदाली को दी मौके पर पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान के नेतृत्व में क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं तीनों मजदूरों को खोजने में लग गया थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों प्रवासी को गिरफ्तार करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है एवं प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।