मदरलैंड संवाददाता, मघुबनी
बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार अपना पाँव पसार रहा है । आंकड़ों में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती देखी जा रही है । अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है । मधुबनी जिला भी अधुरी नहीं नजर आ रही है । कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुका है । जिले में एक साथ 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जिसमें इस मरीजों की संख्या मधुबनी का कुल आंकड़ा 18 हो गया है । लेकिन लुटेरे यह नहीं समझ पा रहे है। की करोना क्या है वह तो सिर्फ लूटपाट मे ही लगे हैंलुटेरे के मनसूबे पर पुलिस ने बीते सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे लोहा चौक पर 1 पल्सर बाइक पर तीन सवार लुटेरों ने राह चलते एक लड़का का मोबाइल झपट के छीन कर भाग गया जिसका लिखित आवेदन पर अरेर थाना अध्यक्ष राज किशोर एवं पुलिस बल ने तीनों व्यक्ति धीरज कुमार प्रदीप कुमार चंदन कुमार एवं काले रंग का पल्सर बाइक एवं मोबाइल के सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रेस को संबोधित करते हुए डीएसपी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल लुटेरा को त्वरित कारबाइ करते हुए जेल भेज दिया और मनसूबे लुटेरे का मनोबल तोड़ कर ये साबित कर दिया कि प्रशासन के आगे झुकना पड़ेगा