मदरलैंड संवाददाता,

दारौदा(सीवान) ।दरौंदा थाना क्षेत्र के रसुलपुर पंचायत अंतर्गत आने वाला एक गांव नंदा टोला है जहां शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ग्रामीणों के अनुसार बेखौफ शराब की बिक्री करते हैं और मना करने पर भी धोष दिखाते हैं।शराब कारोबारियों में पुरूष ही नहीं बल्कि बुधवार को अहले सुबह नवयुवती भी अपनी दबंगता दिखाते नहीं थकी। हुआ यू कि नंदा टोला में बुधवार की सुबह शराब कारोबारी शराब पोलीथीन में भरकर प्लास्टिक की बोरी के अंदर रख कर बिक्री कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने शराब कारोबारी को पकड़ लिया तबतक शराब कारोबारी के परिवार वाले और सहयोगियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे एक वयक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत दरौंधा थाना प्रभारी से किया।ग्रामीणों का आरोप है कि शराब कारोबारीयों का हौसला इतना बुलंद है कि कोई भी उनके व्यवसाय को बिगड़ नहीं सकता, और वह अपने कारोबार से नहीं मानते हैं,ग्रामीणों के अनुसार इसकी जानकारी प्रशासन को कई बार दी गई है इसके पहले भी सटे गाँव मड़सरा मठिया में यही हाल हुआ था और प्रशासन तब भी मौन रह गया ,जनता को आखिर इन शराब माफियाओं से कबतक छुटकारा मिलेगा यक्षप्रश्न बना हैं।ग्रामीण जनता यह जानना चाहती है कि पुलिस मौन क्यों है और शराबमाफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है । शराब बरामद होता है फिर धंधा चालू हो जाता है।वुधवार को हुआ घटना का वीडियो में सीधी तस्वीरें दिखा जा रहा है कि शराब माफियाओं के फैमिली द्वारा किस तरह रोड पर शराब की बौछार उड़ाई जा रही है।यह तो वीडियो देखने से सीधा पता ही चला कि नवयुवती भी शराब कारोबारी में संलिप्त है।

Click & Subscribe

Previous articleमुख्यमंत्री ने दी प्रवक्ताओं को नसीहत, कहा सरकार की उपलब्धियां मीडिया और जनता को बताएं 
Next articleमहबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ीं, 3 माह के लिए टली रिहाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here