मदरलैंड संवाददाता,  सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के लगमा गांव में राशन कीट के बंटवारे के विवाद में हूए मारपीट में चली गोली में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई । जिसे इलाज हेतु सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहॉ चिकित्सक ने गोली कंधे में फंसे रहने के कारण बेहतर इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर । वहीं जख्मी महिला सकीला खातुन पति मो हलीम चकभारो पंचायत लगमा टोला ने बताया कि मैं अपने दरवाजे पर बने मचान पर बैठी थी तभी गोली चली जो मेरे कंधे लगी और मैं गिर गई । उसने बताया कि गांव के चंदन साह के दरवाजे पर उसकी मां रीता देवी के साथ गांव की अन्य महिला के साथ मारपीट हो रही थी । तभी गुस्से में चंदन साह ने कट्टा निकाल कर फायर कर दिया । जो मुझे लग गई । वहीं पुलिस हिरासत में जख्मी महिला रीता देवी ने बताया कि पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन द्वारा गरीबों के बीच बांटने के लिए मिले राशन कीट को मेरे पुत्र चंदन साह ने गांव के गरीब गुरबों के बीच बांटवा दिया । राशन कीट से बंचित गांव की अर्जी देवी मेरे दरवाजे पर आकर बोली सरकारी राशन कीट आया तो तुम्हारा बेटा चंदन हमको क्यों नहीं दिया । जिसपर हमने कहा यह सरकारी राशन कीट नहीं था । जो सबको दिया जाता । इसी बात पर वह आग बबूला होकर अपने साथ आए वकील साह , रूदल साह , अशुं साह , बवुआ साह , टुसो साह के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगी और इस बीच गोली चली किसने चलाई यह मुझे पता नहीं है जो गांव के सकीना खातुन को लगी । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है

Click & Subscribe

Previous articleग्रामीण महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को सस्ते मूल्य पर मिलेगी सेनेटरी पैड, डीएम ने किया उद्घाटन
Next articleएन के प्रियदर्शी सचिव डीएलएसए ने महिला अल्पावास गृह का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here