भारत के राज्य पंजाब को अप्रैल में 88 फीसदी तक हुए राजस्व घाटे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य को इस दौरान विभिन्न टैक्स राजस्व से कोई आय नहीं हुई। मौजूदा समय में कुल औद्योगिक इकाइयों का लगभग 1.5 हिस्सा ही कार्यशील है। केंद्र से सहायता न मिलने के कारण पंजाब मुश्किल वित्तीय हालातों का सामना कर रहा है।

बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में शिरकत करते हुए कैप्टन ने सूबे की तरफ से कोविड की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही नीति और राज्य के वित्तीय ढांचे को फिर से मजबूत बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के संबंध में जानकारी दी।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडियों में अब तक 100 लाख टन गेहूं की आमद पहले ही हो चुकी है और खरीद की प्रक्रिया मई के मध्य तक मुकम्मल होने की उम्मीद है। इस पर सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री को उनकी तरफ से पंजाब के किसानों को फसलों की खरीद सीजन के लिए बधाई देने को कहा।

Previous articleआज दिल्ली से मध्य प्रदेश के श्रमिकों के लिए पहली ट्रेन रवाना
Next articleविशाखापट्टनम : प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव होने से कई लोगों ने गंवाई अपनी जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here