प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त हुए मुस्तफा-अल-काधिमी की सरकार ने गुरुवार को संसद में विश्वास मत प्राप्त किया और पिछले पांच महीने से ज्यादा समय से चल रहे सियासी उथल-पुथल का अंत किया। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सांसदों की तरफ से अल-काधिमी और मंत्रिस्तरीय पदों के लिए उनके 15 उम्मीदवारों को स्वीकृति दे दी है।

इन विभागों में रक्षा व आंतरिक विभाग भी शामिल है, जबकि चार अन्यों को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही तेल व विदेश मंत्रालयों के प्रमुख पद के नामांकितों के चुनाव को अभी के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि इराक पिछले दिनों तमाम विरोध प्रदर्शनों के चलते बड़े आर्थिक, सियासी और संस्थागत संकट का सामना कर रहा है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

वहीं, इस बीच कोरोना महामारी की वजह से सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हुई है। इस सबके बीच नए प्रधानमंत्री देश की कमान संभालेंगे। संसद सत्र में उपस्थित 329 सदस्यों में कुल 266 मतों को प्राप्त करने के बाद अल-काधिमी और उनके 15 चयनित कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की है।

Previous articleविशाखापट्टनम : प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव होने से कई लोगों ने गंवाई अपनी जान
Next articleमशहूर पंजाबी गायक जस्सी गिल ने अपने नये गाने का पोस्टर किया रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here